रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने पैदल मार्च कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में आए दिन नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में बिरला चौक से चण्डी चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से संयुक्त रूप से मांग कि की उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन हॉकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाए।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन कर फुटपाथ के कारोबारी, रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना अन्याय पूर्ण है उन्होंने कहा लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में नगर निगम क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर आज से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।

जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि वर्ष 2018 में 2500 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का पंजीकरण नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा चुका है उन्होंने कहा कि कल 22 नवंबर को उत्तरी हरिद्वार के रेडी पटरी के लघु व्यापारी संगठित होकर अपने तीन दिवसीय आंदोलन को जन समर्थन के साथ जारी रखेंगे।

अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराते हुए प्रदर्शनकारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों में पंडित मनीष शर्मा ,वीरेंद्र कुमार, श्याम कुमार, मोहनलाल, नीतीश अग्रवाल, सुनील कुमार, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट ,सत्यपाल सिंह, नईम सलमानी, आजम अंसारी, जय भगवान, भोला यादव, लालचंद गुप्ता ,सचिन राजपूत, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना,पूनम माखन, नम्रता सरकार, मंजू पाल, पुष्पा देवी, सीमा देवी, सुनीता चौहान,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *