उत्तराखंड के शहीदों की याद में मां गंगा के समीप बनाया जाए उद्यान व संग्रहालय – संजय चोपड़ा

हरिद्वार, उत्तराखंड  के 24वे स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में अलकनंदा घाट पर सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारी शहीदों को शत-शत नमन करते हुए मां गंगा की प्रार्थना कर आंदोलनकारी शहीदों की याद में दीपदान कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड के आंदोलनकारी शहीदों को शत-शत नमन करते हुए कहा उत्तराखंड के आंदोलनकारी की याद में धर्मनगरी हरिद्वार में मां गंगा के समीप उद्यान व संग्रहालय बनाया जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त प्रयास से उत्तराखंड राज्य में पर्यटन तीर्थ को बढ़ावा दिए जाने के लिए संकल्प के साथ विकास के कार्य किया जा रहे हैं जो की सराहनीय कदम है

उत्तराखंड राज्य के 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों की याद में मां गंगा में दीपदान करने वालों में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मनीष शर्मा,नीतीश अग्रवाल ,सचिन राजपूत, वीरेंद्र सिंह ,अशोक कुमार, प्रभात, रमेश कोरी, ओमप्रकाश भाटिया ,जय सिंह बिष्ट ,नईम सलमानी, विजय गुप्ता, पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, सुनीता चौहान ,पुष्पा दास ,लीला देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *