10 नवंबर को महारैली का आयोजन करेगी मूल निवास भू- कानून समन्वय समिति- मोहित डिमरी
मूल निवास भू- कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 10 नवंबर को हरिद्वार में मूल निवास भू- कानून समन्वय समिति के तत्वाधान में एक महारैली का आयोजन ऋषिकुल मैदान पर किया जा रहा है। यह रैली ऋषिकुल मैदान से शुरू होकर हर की पैड तक पहुंचेगी। इस रैली को सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल, संत समाज, सैनी महासभा, पहाड़ी महासभा, पर्वतीय बंधु महासभा, पूर्व सैनिक, आंदोलनकारी आदि संगठन अपना सहयोग दे रहे हैं।

हरिद्वार में कॉरिडोर मुद्दे पर उन्होंने कहा जो हमारे व्यापारी भाई हैं उन्हें उनके हित प्रभावित नहीं होने चाहिए। रोजगार न खत्म हो, उनकी रोजी-रोटी पर कोई संकट पड़े ऐसा कॉरिडोर ना हो। शहर का सौंदर्यकरण हो सब इसके पक्ष में है लेकिन व्यापारी और आम जनता को विश्वास में लिए बिना सरकार ऐसा कॉरिडोर ना लाए जिससे किसी का नुकसान हो। इस मुद्दे पर हम व्यापारियों के साथ खड़े हैं नहीं तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।
भू- कानून की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो उत्तराखंड का किसान है ऐसा ना हो वह भूमिहीन हो जाए। ऐसा तबका इस प्रदेश में भूमि खरीद रहा है जो यहां के निवासियों को भूमिहीन कर देगा। हम ऐसा कानून चाहते हैं जिसमें हमारे किसान भाइयों की जमीन सुरक्षित रहे। हमारी सरकार से मांग है कि अगर यहां कोई फैक्ट्री लगाई जाती है तो उस किसान की जमीन को लीज पर दे जिससे उसे आमदनी हो। उत्तराखंड सरकार लगातार कह रही है कि हम मजबूत भू- कानून लाएंगे लेकिन वह मजबूत भू- कानून क्या होगा कैसा होगा सरकार इस पर चुप है।
भू- कानून की आवश्यकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे लोग भूमिहीन ना हो हमारे लोगों के अधिकार अपने राज्य में सुरक्षित रहें।
इस प्रेसवार्ता में उनके साथ महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, संजीव नैय्यर, हरिद्वार धर्मशाला अध्यक्ष सेवा राम, सैनी महासभा से आदेश सम्राट सैनी उपस्थित थे।