– बड़कोट उत्तराखंड

प्रशासक के सराहनीय कार्य, कबाड़ से तैयार किया गया वेस्ट वंडर पार्क वेस्ट

– खबर बड़कोट से जहां नगर पालिका प्रशासन ने दाई लाख की लागत से पालिका क्षेत्र में वेस्ट वंडर पार्क का निर्माण किया ।

 

 

कबाड़ से तैयार इस पार्क में घरों में पड़ा बेकार समान से अलग अलग प्रकार के गमले तैयार किए गए जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है । प्लास्टिक की बोतलों और गाड़ियों के टायरों से तरह तरह की कलाकृतियां तैयार की गई । वहीं नगर क्षेत्र में कई जगह पानी के R O लगाए गए । सड़क के किनारे व शौचालयों, दीवारों पर सुंदर-सुंदर पेंटिग की गई ।

कम लागत से बनाए गए पार्क की लोग खूब सराहना कर रहें है ।
उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद्र रमोला ने कहा की नगर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी । वहीं
E O नगर पालिका परिषद बड़कोट ने कहा कि नगर को दिव्य व भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *